Get App

HDFC Lending Rate: बढ़ जाएगी आपकी EMI, HDFC ने लोन के इंटरेस्ट रेट में की 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी

HDFC ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) बढ़ाई, जिस पर उसके एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) को 1 अक्टूबर, 2022 से 50 बेसिस प्वाइंट तक बेंचमार्क किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2022 पर 7:49 PM
HDFC Lending Rate: बढ़ जाएगी आपकी EMI, HDFC ने लोन के इंटरेस्ट रेट में की 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी
HDFC ने लोन के इंटरेस्ट रेट में की 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी

HDFC लिमिटेड ने शुक्रवार को लोन के इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) में नीतिगत रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट्स (bps) से बढ़ाकर 5.9% करने के बाद प्रमुख होम लोन प्रोवाइडर ने ये फैसला लिया है। पिछले पांच महीनों में, HDFC ने सात बार दरों में बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "HDFC ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) बढ़ाई, जिस पर उसके एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) को 1 अक्टूबर, 2022 से 50 बेसिस प्वाइंट तक बेंचमार्क किया गया है।"

HDFC लिमिटेड से होम लोन पर ब्याज दरें 8.10% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह ब्याज दर नया घर खरीदने, बैलेंस ट्रांसफर, घर के रेनोवेशन और घर के विस्तार के लिए दिए गए लोन पर लागू होती है।

Fiscal Deficit: देश का राजकोषीय घाटा अगस्त तक 5.41 लाख करोड़ रुपये रहा, सालाना टारगेट के 32.6% पर पहुंचा

होम लोन की ब्याज दरें लोन पीरियड के दौरान लचीली होती हैं और HDFC का बेंचमार्क रेट (RPLR) से तय की जाती हैं। नए और मौजूदा दोनों उधार लेने वालों को अब 0.50% के रेट से ज्यादा EMI देनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें