Home Loan: इंसान की मूल जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान है। मकान एक ऐसी चीज है। जिसे बनाने में जिंदगी भर की कमाई कम पड़ जाती है। यह एक ऐसा सपनों का घर होता है। जिसे पूरा करने के लिए लोन भी लेना पड़ता है। आमतौर पर होम लोन लेते समय लोग ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस के बारे में चर्चा करते हैं। बैंक की ओर से लगाने जाने वाले चार्ज के बारे में कोई चर्चा नहीं करते हैं। जब भी आप बैंक से होम लोन लेते हैं तो उसमें कई तरह के हिडेन चार्ज लगे होते हैं। यह जेब पर बहुत भारी पड़ते हैं।