देश और दुनिया में हर रोज बैंक से जुड़ी फ्रॉड (Fraud) की घटनाएं सामने आती रहती है। हर रोज कोई नया ग्राहक इसका शिकार हो जाता है। करोड़ो रुपये का ट्रांजैक्शन (Transaction) एक झटके में आपकी एक छोटी सी गलती के चलते किसी दूसरे के अकाउंट में चला जाता है। आपका पैसा आपसे कब दूर चला जाता इसकी भनक तक नहीं लग पाती है। दुनियाभर में यह बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के मामले में बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
ऑनलाइन पैसों के लेन-देन या ट्रांसफर के मामले में यूजर्स को तकनीक के तौर पर जानकारी रखनी चाहिए। ताकि धोखाधड़ी से बच सकें। किसी को मोबाइल से पैसा भेजते समय और भी ज्यादा ध्यान देने की जरूर होती है। अगर आपने लापरवाही बरती तो आपकी मेहनत की कमाई पर साइबर ठगों द्वारा हाथ साफ किया जा सकता है।
जानिए साइबर ठगों से कैसे बचें
हमेशा बनाएं मजबूत पासवर्ड
ऑनलाइन बैंकिंग में हमारे पास एक पासवर्ड भी होता है। ऑनलाइन बैंकिंग में अपना पासवर्ड बनाते समय हमें इस बात का बेहद ध्यान देना चाहिए कि जो पासवर्ड हम बना रहे हैं। उसे आसानी से कोई अंदाजा ना लगा सकें। खास तौर पर अपने डेट ऑफ बर्थ, अपने नाम, अपने मोबाइल नंबर को कभी भी बैंकिंग पासवर्ड के तौर पर प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस तरह के पासवर्ड का अंदाजा आसानी से लग जाता है। जिसके बाद आप बैंकिंग ठगी का शिकार बन सकते हैं।
अंजान लिंक पर क्लिक ना करें
कई बार हमें हमारे WhatsApp या मेल में ऐसे अंजान लिंक मिलते हैं। जिन पर दावा किया जाता है कि इस पर क्लिक करके आप कोई इनाम या कैश बैक जीत सकते हैं। अगर आप ऐसे किसी भी तरह के लालच में फंस जाते हैं तो आप बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में हमेशा ध्यान रखें कि इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना है।