Online Payment: देश में पिछले कुछ सालों से डिजिटल पेमेंट में इजाफा हुआ है। वैसे भी नोटबंदी के बाद तो डिजिटल पेमेंट ही सबसे बड़ा सहारा था। उस दौर में लोग UPI के जरिए जमकर ट्रांजैक्शन किए गए। लेकिन कभी-कभी एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ जाती है। वैसे तो ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय आमतौर पर सभी लोग पूरी तरह सावधानी बरतते हैं। लेकिन कभी-कभी गलती हो जाती है और जिस अकाउंट में पैसे भेजना है। वहां न भेजकर किसी दूसरे अकाउंट में पैसे चले जाते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही गलती हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है।