Get App

Credit Card: अगर आपके पास भी है क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान, ये छोटी गलतियां पड़ेगी भारी

आज से कुछ साल पहले क्रेडिट कार्ड चुनिंदा लोगों के पास ही देखने को मिलता था पर बदलते वक्त के साथ क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल लोगों के बीच तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि क्रेडिट कार्ड के बढ़ते चलन के बीच लोगों को इसका इस्तेमाल करते वक्त हमेशा सावधान रहना चाहिए। इसे समझदारी से इस्तेमाल न करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 4:10 PM
Credit Card: अगर आपके पास भी है क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान, ये छोटी गलतियां पड़ेगी भारी
Credit Card: कई लोगों को क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, जिससे वे अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं

आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी आम हो गया है। ज्यादातर लोग शॉपिंग और पैसों के लेन-देन के लिए क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके लोग डिस्काउंट, रिवार्ड्स पॉइंट्स और कई तरह के ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे फायदे तो होते हैं लेकिन कुछ गलतियां करने पर यह नुकसान भी कर सकता है।

क्रेडिट कार्ड के बिल को आपको हर महीने भरना पड़ता है। कई लोगों को क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, जिससे वे अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं। बाद में उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ता है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप इसके कुछ जरूरी बातों को समझें। इस आर्टिकल में हम आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जिससे आप सही तरीके से इसका उपयोग कर सकें।

क्रेडिट कार्ड लिमिट का रखें ध्यान

हर क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है, जिसका मतलब है कि आप उसे लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते। आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 30 प्रतिशत ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप इस लिमिट से ज्यादा खर्च करते हैं, तो इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें