रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के तीन बड़े बैंकों के ऊपर जुर्माना लगा दिया है। रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों पर यह जुर्माना नियमों के उल्लंघन किए जाने के चलते लगाया गया है। वहीं रिजर्व बैंक ने सख्त ऐक्शन लेते हुए देश के एक बड़े प्राइवेट बैंक पर भी जुर्माना लगा दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों की तरफ से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया गया था। जिस वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और एक्सिस बैंक ( Axis Bank) पर जुर्माना लगाया है।