Konark Urban Co-operative Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अब एक बड़ा एक्शन लिया गया है। RBI ने अब एक बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही बिना अनुमति के अब कई काम की इजाजत बैंक को नहीं होगी। RBI की ओर से मंगलवार को महाराष्ट्र के उल्हासनगर स्थित द कोणार्क अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही बैंक से पैसा निकालने सहित कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। बैंक पर ये प्रतिबंध उसकी खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए लगाए गए हैं।