रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया है कि स्टार (*) सिंबल वाले बैंक नोट भी बाकी नोट की तरह ही कानूनी रूप से सही हैं। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, इस नोट में फर्क सिर्फ इतना है कि इस नोट के शुरुआती अक्षरों और सीरियल नंबर के बीच स्टार सिंबल जोड़ा गया है। रिजर्व बैंक की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि स्टार सिंबल का मतलब यह है इस नोट को बदला गया है या इसे फिर से प्रिंट गया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इन नोटों की वैधता पर सवाल उठने के बाद रिजर्व बैंक ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है।