ये 10 बड़े बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन, चेक करें इंटरेस्ट रेट की पूरी लिस्ट

कई सारे लोग अपना घर बनाने के लिए होम लोन का सहारा लेते हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान अलग अलग बैंकों को होम लोन इंटरेस्ट रेट में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। होम लोन की ब्याज दरों में उतार चढ़ाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के फैसले पर निर्भर करती है। होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर, सैलरी, जॉब और जॉब की अवधि के हिसाब से भी तय की जाती हैं। ऐसे में आइये अब यह भी जान लेते हैं कि अलग अलग बैंकों में आपको मिनिमम और मैक्सिमम किस इंटरेस्ट रेट पर होम लोन मिल रहा है

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 10:10 PM
Story continues below Advertisement
Home Loan Rate: कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है जब अपना घर बनाने या फिर खरीदने के लिए हमको होम लोन (Home Loan) का सहारा लेना होता है

अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है। हालांकि कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है जब अपना घर बनाने या फिर खरीदने के लिए हमको होम लोन (Home Loan) का सहारा लेना होता है। पिछले कुछ दिनों के दौरान अलग अलग बैंकों को होम लोन इंटरेस्ट रेट में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। होम लोन की ब्याज दरों में उतार चढ़ाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के फैसले पर निर्भर करती है।

ऐसे तय होता है होम लोन पर इंटरेस्ट रेट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई 2022 से रेपो रेट में इजाफा करना शुरू किया था। इस साल फरवरी तक RBI ने लगातार रेपो रेट में इजाफा किया था। जिसकी वजह से लगभग हर एक तरह के लोन महंगे हुए थे। इसके अलावा होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर, सैलरी, जॉब और जॉब की अवधि के हिसाब से भी तय की जाती हैं। ऐसे में आइये अब यह भी जान लेते हैं कि अलग अलग बैंकों में आपको मिनिमम और मैक्सिमम किस इंटरेस्ट रेट पर होम लोन मिल रहा है।

ये 7 बैंक 5 साल की टैक्स सेविंग FD पर इतना दे रहे हैं ब्याज, चेक करें कहां मिल रहा है ज्यादा फायदा


अलग अलग बैंक इस आधार पर दे रहे हैं होम लोन

ऐक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 10.5 और मैक्सिमम 10.9 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा मिनिमम 9.15 और मैक्सिमम 13.32 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया मिनिमम 8.5 और मैक्सिमम 10.6 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्रा अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.6 और मैक्सिमम 10.3 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है। HDFC बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.5 और मैक्सिमम 9.4 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। ICICI बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 9.25 और मैक्सिमम 9.9 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.7 और मैक्सिमम 10.8 फीसदी के हिसाब से होम लोन ऑफर कर रहा है। IDBI बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.55 फीसदी और मैक्सिमम 10.75 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.75 फीसदी और मैक्सिमम 9.35 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 8.5 फीसदी और मैक्सिमम 10.1 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Sep 11, 2023 10:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।