ये 7 बैंक 5 साल की टैक्स सेविंग FD पर इतना दे रहे हैं ब्याज, चेक करें कहां मिल रहा है ज्यादा फायदा

FD Rates: साल 2023 में एफडी में निवेश अभी तक काफी आकर्षक रहा है। यहां भारतीय स्टेट बैंक (SBI), केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और पोस्ट ऑफिस की एफडी पर मिल रही ब्याज दरों के बारे में बताया गया है

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
केनरा बैंक 8 अगस्त 2023 से आम जनता को 5 साल की जमा पर 6.7% और सीनियर सिटीजन को 7.2% का ब्याज ऑफर कर रहा है।

FD Rates: साल 2023 में एफडी में निवेश अभी तक काफी आकर्षक रहा है। यहां भारतीय स्टेट बैंक (SBI), केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और पोस्ट ऑफिस की एफडी पर मिल रही ब्याज दरों के बारे में बताया गया है। नीचे दी गई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर मिल रही है। चेक करें 5 साल की एफडी पर ये बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं।

एसबीआई (SBI) - 5 साल की एफडी पर ब्याज दरें

एसबीआई 15 फरवरी 2023 से आम जनता को 5 साल की एफडी पर 6.5% और सीनियर सिटीजन को 7.5% का ब्याज ऑफर कर रहा है।


केनरा बैंक - 5 साल की एफडी पर ब्याज दरें

केनरा बैंक 8 अगस्त 2023 से आम जनता को 5 साल की जमा पर 6.7% और सीनियर सिटीजन को 7.2% का ब्याज ऑफर कर रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक - 5 साल की एफडी पर ब्याज दरें

आईसीआईसीआई बैंक 24 फरवरी 2023 से आम जनता को 5 साल की जमा पर 7% और सीनियर सिटीजन को 7.5% ब्याज दर दे रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) - 5 साल की एफडी पर ब्याज दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा 12 मई 2023 से आम जनता को 5 साल तक की जमा पर 6.5% और सीनियर सिटीजन को 7.15% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

एक्सिस बैंक - 5 साल की एफडी पर ब्याज दरें

एक्सिस बैंक 8 अगस्त 2023 से आम जनता को 5 साल की जमा पर 7% और सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक - 5 साल की एफडी पर ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक 15 फरवरी 2023 से आम जनता को 5 साल की जमा पर 7% और सीनियर सिटीजन को 7.5% ब्याज दर दे रहा है।

पोस्ट ऑफिस - 5 साल की एफडी पर ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस आम जनता के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को 1 जुलाई 2023 से 9 सितंबर 2023 तक 5 साल की जमा पर 7.5% ब्याज दर दे रहा है।

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड, निवेशकों ने एक दिन में ₹3.3 लाख करोड़ कमाया

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2023 4:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।