Credit Cards

अगस्त में इन बड़े बैंकों ने महंगा किया होम लोन, चेक करें पूरी लिस्ट

देश के कुछ बड़े बैंको ने अपने फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR के मार्जिनल कॉस्ट में इजाफा कर दिया है। हालांकि बैंकों ने ऐसा कदम तब उठाया है जब कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि MCLR एक ऐसा रेट है जिस आधार पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देते हैं

अपडेटेड Aug 18, 2023 पर 7:01 PM
Story continues below Advertisement
पिछले कुछ दिनों में कुछ सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए लोन को महंगा करने का कदम उठाया है

पिछले कुछ दिनों में कुछ सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए लोन को महंगा करने का कदम उठाया है। देश के कुछ बड़े बैंको ने अपने फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR के मार्जिनल कॉस्ट में इजाफा कर दिया है। हालांकि बैंकों ने ऐसा कदम तब उठाया है जब कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि MCLR एक ऐसा रेट है जिस आधार पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देते हैं। ऐसे में आइये उन सभी बैंकों की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं जिन्होंने लोन में इजाफा किया है।

केनरा बैंक

सरकारी बैंक केनरा बैंक ने 12 अगस्त को ही अपने होम लोन में इजाफा कर दिया था। बैंक की ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR अब 7.95 प्रतिशत है, जबकि एक महीने की एमसीएलआर 8.05 प्रतिशत है। छह महीने की एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.50 प्रतिशत कर दिया गया है और तीन महीने की एमसीएलआर अब 8.15 प्रतिशत है।

Axis Bank ने FD पर घटाया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट


HDFC बैंक

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC बैंक ने 7 अगस्त से शुरू होने वाली चुनिंदा अवधियों पर अपनी बेंचमार्क एमसीएलआर दरों में 15 आधार अंक (बीपीएस) का इजाफा किया है। खास तौर पर एक साल के लिए MCLR में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बैंक ऑफ बड़ौदा

पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट को 5 बेस प्वाइंट तक बढ़ा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की यह नई दरें 12 अगस्त से ही प्रभाव में आ गई हैं।

ICICI बैंक

ICICI बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर में 5 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एक रात, एक महीने की एमसीएलआर दर 8.35 प्रतिशत से बढ़कर 8.40 प्रतिशत हो गई। आईसीआईसीआई बैंक में तीन महीने, छह महीने की एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत और 8.80 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।