वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से डिपॉजिट बढ़ाने पर जोर देने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को डिपॉजिट बढ़ाने के लिए इनोवेटिव टूल्स का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही मार्केट में उपलब्ध दूसरे इनवेस्टमेंट्स प्रोडक्ट्स से मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि बैंकों के एग्जिक्यूटिव्स को अब कोर एक्टिविटी पर फोकस बढ़ाना होगा। वित्तमंत्री ने कहा है कि छोटे डिपॉजिट हासिल करना बैंकों का सबसे जरूरी काम है। यह मुश्किल और नीरस हो सकता है। लेकिन, बैंकों की इनकम के लिए यह सबसे जरूरी है। इससे पहले आरबीआई ने बैंकों को डिपॉजिट बढ़ाने के लिए इनोवेटिव तरीकों का इस्तेमाल करने को कहा था।