Get App

BEML एसेट डीमर्जर प्रस्ताव पर फैसला जल्द, 2 हफ्ते में मिल सकती है मंजूरी-CNBC AWAAZ SOURCE

सीएनबीसी-आवाज़ के सूत्रों के मुताबिक BEML एसेट डीमर्जर प्रस्ताव पर 2 हफ्ते में मंजूरी मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2022 पर 2:45 PM
BEML एसेट डीमर्जर प्रस्ताव पर फैसला जल्द, 2 हफ्ते में मिल सकती है मंजूरी-CNBC AWAAZ SOURCE
BEML में मैनेजमेंट कंट्रोल सहित 26% हिस्सा बेचने का सरकार ने फैसला किया है जिसमें सरकार की फिलहाल 54% हिस्सेदारी है

सरकारी कंपनी BEML के एसेट डीमर्जर पर जल्द ही सरकार द्वारा फैसला लिया जा सकता है। सरकार द्वारा पहले ही इस कंपनी के विनिवेश की घोषणा की जा चुकी है। इसके बारे में बाजार में कई अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अब लग रहा है कि बीईएमएल के एसेट डीमर्जर पर शीघ्र ही निर्णय लिया जा सकता है। इससे इसके विनिवेश की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है।

सीएनबीसी-आवाज़ को एक्स्क्लूसिव सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BEML एसेट डीमर्जर प्रस्ताव पर जल्द ही निर्णय हो सकता है। कंपनी के एसेट डीमर्जर प्रस्ताव को 2 हफ्ते में मंजूरी मिल सकती है। कंपनी के एसेट डीमर्जर को कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय से मंजूरी मिलने की संभावना है। बता दें कि BEML विनिवेश से पहले एसेट का डीमर्जर जरूरी है।

सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बीईएमएल यानी कि भारत अर्थमूवर्स लिमिटेड कंपनी के एसेट को डीमर्ज करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस प्रस्ताव पर मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स को मंजूरी देनी है। सूत्रों से पता चल रहा है कॉर्पोरेट मंत्रालय इस प्रस्ताव पर अगले 2 सप्ताह के अंदर मुहर लगा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें