Get App

इन 4 इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड ने दिया है तगड़ा रिटर्न, जानिए कैसे कर सकते हैं निवेश

चार इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स ने पिछले तीन साल में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। इनका निवेश अमेरिकी टेक से लेकर ताइवान के सेमीकंडक्टर तक में है। ये फंड कैसे काम करते हैं, किन थीम्स पर दांव लगाते हैं और इनमें निवेश कैसे शुरू किया जा सकता है... जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:55 PM
इन 4 इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड ने दिया है तगड़ा रिटर्न, जानिए कैसे कर सकते हैं निवेश
भारतीय निवेशक आसानी से इंटरनेशनल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। चाहे डायरेक्ट ग्लोबल स्कीम हो या FoF स्कीम।

इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड उन भारतीय निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प बन गए हैं, जो सिर्फ घरेलू बाजार पर निर्भर नहीं रहना चाहते। साथ ही, दुनिया की बड़ी ग्रोथ थीम्स में हिस्सा लेना चाहते हैं। जैसे कि अमेरिकी टेक, ताइवान के सेमीकंडक्टर्स या ग्लोबल इनोवेशन। इन फंड्स से पोर्टफोलियो का जोखिम कम होता है। ऐसे देशों और कंपनियों में एक्सपोजर मिलता है, जहां सीधे निवेश करना मुमकिन नहीं होता।

इंटरनेशनल म्युचुअल फंड क्या होते हैं?

ये म्युचुअल फंड भारत के बाहर की इक्विटी और डेट में निवेश करते हैं। यानी भारतीय स्टॉक्स की जगह ये अमेरिका, यूरोप, जापान, ताइवान और अन्य वैश्विक बाजारों में पैसा लगाते हैं। इन फंड्स के दो मुख्य मॉडल हैं:

1. डायरेक्ट ग्लोबल फंड - AMC सीधे विदेशी शेयर या डेट इंस्ट्रूमेंट्स खरीदती है। जैसे Apple, Nvidia, Tesla, TSMC आदि।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें