इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड उन भारतीय निवेशकों के लिए अच्छे विकल्प बन गए हैं, जो सिर्फ घरेलू बाजार पर निर्भर नहीं रहना चाहते। साथ ही, दुनिया की बड़ी ग्रोथ थीम्स में हिस्सा लेना चाहते हैं। जैसे कि अमेरिकी टेक, ताइवान के सेमीकंडक्टर्स या ग्लोबल इनोवेशन। इन फंड्स से पोर्टफोलियो का जोखिम कम होता है। ऐसे देशों और कंपनियों में एक्सपोजर मिलता है, जहां सीधे निवेश करना मुमकिन नहीं होता।
