Credit Cards

इन म्यूचुअल फंडों ने 2024 में निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपने इनमें इनवेस्ट किया है?

साल 2024 म्यूचुअल फंडों के लिए शानदार रहा। इक्विटी, डेट, हाइब्रिड सहित सभी फंडों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कुछ फंडों का रिटर्न तो 50 फीसदी से ज्यादा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए साल यानी 2025 में भी म्यूचुअल फंडों का अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 39 फीसदी बढ़कर नवंबर के अंत में 68 लाख करोड़ रुपये हो गया।

म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए साल 2024 शानदार रहा। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 39 फीसदी बढ़कर नवंबर के अंत में 68 लाख करोड़ रुपये हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे भी म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी बने रहने की उम्मीद है। इसकी कई वजहें हैं। इंडियन इकोनॉमी का बेहतर प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है। तीसरी तिमाही में कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ में रिकवरी आने की संभावना है। इससे स्टॉक मार्केट में रौनक लौटेगी। सिप के जरिए निवेशक छोटे अमाउंट का भी निवेश कर पा रहे हैं।

इन फंडों ने निवेशकों को किया मालामाल

2024 में कई फंडों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए। इनमें Motilal Oswal Midcap Fund, LIC MF Infra Fund, Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund, Bandhan Small Cap Fund और Motilal Oswal Small Cap Fund शामिल हैं। इनके अलावा एक्टिव मिडकैप, थिमैटिक और स्मॉलकैप फंडों ने भी निवेशकों को मालामाल किया। LIC MF Infra Fund ने इस साल अब तक 52.4 फीसदी रिटर्न दिया है। Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund ने 50 फीसदी रिटर्न दिटा है। बंधन स्मॉलकैप ने 48.9 फीसदी रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल स्मॉलकैप में 48.3 फीसदी रिटर्न दिया है।


हाइब्रिड फंडों का भी अच्छा प्रदर्शन

हाइब्रिड फंडों का प्रदर्शन भी 2024 में अच्छा रहा। इस कैटेगरी के फंडों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर नवंबर में 8.77 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह एक साल में एयूएम में 41 फीसदी की ग्रोथ है। हाइब्रिड फंड का मतलब ऐसे फंड से है, जो इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करता है। उतारचढ़ाव वाले बाजार में ऐसे फंडों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। एग्रेसिव हाइब्रिड फंडों का औसत रिटर्न इस साल 19.8 फीसदी रहा है। बैलेंस्ड एडवांटेज फंडों का औसत रिटर्न 15.2 फीसदी रहा है। बैलेंस्ड हाइब्रिड कैटेगरी का औसत रिटर्न 18.7 फीसदी रहा है। मल्टी एसेट एलोकेशन फंडों का औसत रिटर्न 17.3 फीसदी रहा है।

यह भी पढ़ें: इंडियन मार्केट में उतारचढ़ाव के बीच Global Funds में कर सकते हैं इनवेस्ट, जानिए आपके लिए क्या-क्या है ऑप्शन

बॉन्ड फंडों का एयूएम रिकॉर्ड ऊंचाई पर

बॉन्ड फंड्स में भी 2024 में निवेशकों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई। इस कैटेगरी के फंडों का AUM बढ़कर 16.86 लाख करोड़ रुपये हो गया। पहले कभी बॉन्ड्स फंडों का एयूएम इतना नहीं था। यह एक साल में एयूएम में 24 फीसदी ग्रोथ है। इस ग्रोथ में लिक्विड, ओवरनाइट और मनी मार्केट फंड में अच्छा इनफ्लो का हाथ है। डेट फंड की लॉन्ग ड्यूरेशन फंडों का औसत रिटर्न इस साल अब तक 11.6 फीसदी रहा है। डायनेमिक बॉन्ड कैटेगरी का रिटर्न 9.1 फीसदी रहा है। शॉर्ट एंड मिड टर्म कैटेगरी का रिटर्न 8.8 फीसदी रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।