Credit Cards

भारती एयरटेल और मदरसन के नतीजों के बाद स्टॉक्स पर JEFFERIES से जानें निवेश नजरिया

JEFFERIES का BHARTI AIRTEL पर कहना है कि आगे ARPU बढ़ाने के लिए टैरिफ बढ़ाना जरूरी है और इसके साथ ही इसका मुनाफे का अनुमान 4-12% घटाया है

अपडेटेड Aug 10, 2022 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
JEFFERIES ने SAMVARDHANA MOTHERSON पर राय देते हुए कहा है कि कंपनी के सामने लागत बढ़ने की चुनौतियां हैं जिससे इन्होंने इसका FY23-24 के लिए EPS अनुमान 15-31% घटाया है

भारती एयरटेल (BHARTI AIRTEL) के नतीजे अनुमान के करीब रहे। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 4% की बढ़त नजर आई। इस दौरान कंपनी का ARPU भी 3% बढ़कर 183 रुपये पर पहुंच गया। लेकिन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफे में 20% की कमी देखने को मिली। कंपनी की ऊंची फाइनेंस कॉस्ट से फॉरेन एक्सचेंज मुनाफे पर भी असर हुआ।

JEFFERIES की BHARTI AIRTEL पर राय

JEFFERIES ने BHARTI AIRTEL पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए प्रति शेयर लक्ष्य को 860 रुपये से बढ़ाकर 875 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की आय/EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है। तिमाही आधार पर कंपनी के ARPU में 3% का उछाल नजर आया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आगे ARPU बढ़ाने के लिए टैरिफ हाइक जरूरी है। इन्होंने इसका मुनाफे का अनुमान 4-12% घटाया है।


Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले कोल इंडिया, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स और अन्य स्टॉक्स

SAMVARDHANA MOTHERSON Q1FY23 QOQ

संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) ने किसी एक तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू पेश किया है। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 3.2% बढ़कर 17454 करोड़ रुपये रही जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की आय 16911 करोड़ रुपये रही थी। मुनाफे की बात करें तो तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़कर 141.2 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 121.6 करोड़ रुपये रहा था।

JEFFERIES की SAMVARDHANA MOTHERSON पर राय

JEFFERIES ने SAMVARDHANA MOTHERSON पर राय देते हुए कहा कि उन्होंने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए 105 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर कंपनी का EBITDA 6% घटा है। कंपनी का EBITDA अनुमान से 16% कम देखने को मिला है। इसके अलावा इन्होंने FY23-24 के लिए EPS अनुमान 15-31% घटाया है। उन्होंने कहा है कि कंपनी के सामने लागत बढ़ने की चुनौतियां हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।