Credit Cards

अब जीरो बैलेंस में भी आराम से हो सकेगा डिजिटल पेमेंट...BHIM UPI ने लॉन्च किया नया Circle फीचर

BHIM UPI का नया Circle फीचर डिजिटल पेमेंट को और भी आसान और सुरक्षित बनाता है। इसके तहत आपके बैंक खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी आप अपने भरोसेमंद परिवार या दोस्तों को सीमित राशि तक पेमेंट करने की अनुमति दे सकते हैं, जिसमें हर ट्रांजैक्शन के लिए आप अनुमति सेट कर सकते हैं।

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 6:13 PM
Story continues below Advertisement

भारत में डिजिटल पेमेंट को और भी आसान और सुरक्षित बनाने के लिए BHIM UPI ऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे UPI Circle कहा जाता है। इस फीचर की मदद से अब आपके बैंक खाते में जीरो बैलेंस होने के बावजूद आप अपने भरोसेमंद परिवारजनों या दोस्तों को पेमेंट कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अकसर ईमर्जेंसी में तुरंत पैसे भेजना चाहते हैं, लेकिन उनके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता।

UPI Circle फीचर कैसे काम करता है?

UPI Circle आपको अपने बैंक खाते से अपने भरोसेमंद लोगों को पेमेंट करने की परमिशन देता है। आपको पहले यह तय करना होता है कि कौन-से परिवारजन या दोस्त इस Circle में शामिल होंगे और आप उन्हें कितनी राशि तक भेजने की अनुमति देना चाहते हैं। आपके खाते में पैसे होने चाहिए। आप यूपीआई सर्किल में जिसे जोड़ेंगे, उनके खाते में पैसे नहीं होंगे, तब भी वे पेमेंट कर पाएंगे । इससे आपके ट्रांजैक्शन पर पूरी तरह से नियंत्रण रहता है क्योंकि आप हर ट्रांजैक्शन की परमिशन भी सेट कर सकते हैं।


कैसे एक्टिवेट करें UPI Circle?

इस फीचर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। BHIM UPI ऐप खोलें, फिर Circle सेक्शन में जाएं। यहां आप नए सदस्यों को जोड़ सकते हैं और हर सदस्य के लिए लिमिट सेट कर सकते हैं। एक बार सेटिंग होने के बाद, आपके भरोसेमंद लोग आपके बैंक खाते से सीमित रकमें ट्रांसफर कर पाएंगे, बिना आपकी अनुमति के कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होगा।

UPI Circle क्या है?

UPI Circle में पेमेंट का तरीका बहुत आसान है। इसमें एक मुख्य यूजर (Primary User) होता है, जो अपने भरोसेमंद लोगों को सेकेंडरी यूजर (Secondary Users) के रूप में जोड़ता है। ये सेकेंडरी यूजर उसी बैंक खाते से पैसे भेज सकते हैं, लेकिन उनके अधिकार सीमित रहते हैं।

उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए पिता (Primary User) अपने बेटे और पत्नी (Secondary Users) को जोड़ते हैं। अब बेटा किराने के बिल या स्कूल फीस जैसे पेमेंट UPI से कर सकता है। लेकिन, ये पैसा पिता के बैंक खाते से कटेगा। अगर पिता ने 'auto approval' दी है, तो पेमेंट तुरंत हो जाएगा। लेकिन अगर 'manual approval' सेट है, तो हर ट्रांजेक्शन के लिए पिता को अपने मोबाइल पर नोटिफिकेशन मिलेगा और उन्हें 'approve' करना होगा।

UPI Circle से क्या फायदे हैं?

सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको हमेशा अपने खाते में प्री-लोडेड पैसे रखने की जरूरत नहीं। जरूरत पड़ने पर आप अपने परिवार या करीबी दोस्तों को पेमेंट के लिए भरोसा देकर अपने पैसे सुरक्षित रख सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन परिवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जहां बुजुर्ग लोग स्वयं फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करते हैं या बच्चे अपने माता-पिता की मदद करते हैं। इसके अलावा, UPI Circle के जरिये आप डिजिटल ट्रांजैक्शन के दौरान धोखाधड़ी से बच सकते हैं क्योंकि हर ट्रांजैक्शन के लिए आपकी अनुमति जरूरी होती है।

सरकारी डिजिटल इंडिया मिशन के तहत UPI Circle फीचर डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को और मजबूत बनाता है। यह फीचर भारत में कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देता है और यूजर्स को ज्यादा सुरक्षा के साथ डिजिटल पेमेंट का अनुभव देता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।