Get App

अब जीरो बैलेंस में भी आराम से हो सकेगा डिजिटल पेमेंट...BHIM UPI ने लॉन्च किया नया Circle फीचर

BHIM UPI का नया Circle फीचर डिजिटल पेमेंट को और भी आसान और सुरक्षित बनाता है। इसके तहत आपके बैंक खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी आप अपने भरोसेमंद परिवार या दोस्तों को सीमित राशि तक पेमेंट करने की अनुमति दे सकते हैं, जिसमें हर ट्रांजैक्शन के लिए आप अनुमति सेट कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 6:13 PM
अब जीरो बैलेंस में भी आराम से हो सकेगा डिजिटल पेमेंट...BHIM UPI ने लॉन्च किया नया Circle फीचर

भारत में डिजिटल पेमेंट को और भी आसान और सुरक्षित बनाने के लिए BHIM UPI ऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे UPI Circle कहा जाता है। इस फीचर की मदद से अब आपके बैंक खाते में जीरो बैलेंस होने के बावजूद आप अपने भरोसेमंद परिवारजनों या दोस्तों को पेमेंट कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अकसर ईमर्जेंसी में तुरंत पैसे भेजना चाहते हैं, लेकिन उनके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता।

UPI Circle फीचर कैसे काम करता है?

UPI Circle आपको अपने बैंक खाते से अपने भरोसेमंद लोगों को पेमेंट करने की परमिशन देता है। आपको पहले यह तय करना होता है कि कौन-से परिवारजन या दोस्त इस Circle में शामिल होंगे और आप उन्हें कितनी राशि तक भेजने की अनुमति देना चाहते हैं। आपके खाते में पैसे होने चाहिए। आप यूपीआई सर्किल में जिसे जोड़ेंगे, उनके खाते में पैसे नहीं होंगे, तब भी वे पेमेंट कर पाएंगे । इससे आपके ट्रांजैक्शन पर पूरी तरह से नियंत्रण रहता है क्योंकि आप हर ट्रांजैक्शन की परमिशन भी सेट कर सकते हैं।

कैसे एक्टिवेट करें UPI Circle?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें