भारत में डिजिटल पेमेंट को और भी आसान और सुरक्षित बनाने के लिए BHIM UPI ऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे UPI Circle कहा जाता है। इस फीचर की मदद से अब आपके बैंक खाते में जीरो बैलेंस होने के बावजूद आप अपने भरोसेमंद परिवारजनों या दोस्तों को पेमेंट कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अकसर ईमर्जेंसी में तुरंत पैसे भेजना चाहते हैं, लेकिन उनके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता।