Credit Cards

SBI बैंक की इस योजना में हर महीने 5,000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 3,54,957 रुपये, जानिए डिटेल्स

SBI RD Account: स्टेट बैंक (SBI Account) में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई बैंक ग्राहकों को निवेश के लिए खास ऑफर दे रहा है। अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में अकाउंट है तो आपको फायदा हो सकता है

अपडेटेड Sep 08, 2023 पर 6:07 PM
Story continues below Advertisement
SBI RD Account RD: स्टेट बैंक (SBI Account) में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है।

SBI RD Account: स्टेट बैंक (SBI Account) में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई बैंक ग्राहकों को निवेश के लिए खास ऑफर दे रहा है। अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में अकाउंट है तो आपको फायदा हो सकता है। एसबीआई की इस योजना में आपको करीब 55,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। एसबीआई की इस योजना में आपको एक साथ पैसा भी जमा नहीं करना है। अगर आप भी एसबीआई में आरडी कराते हैं तो सामान्य ग्राहकों को 6.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा। अगर आप हर महीने अपनी छोटी सेविंग को जमा करते हैं तो भी इसमें बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं।

एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट

एसबीआई एक साल से दस साल के पीरियड के लिए आरडी देता है। इसमें हर महीने न्यूनतम 100 रुपये जमा कर सकते हैं। एसबीआई की आरडी में आम जनता के लिए 6.5% से 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7% से 7.5% तक का ब्याज दिया जा रहा है। ये दरें 15 फरवरी 2023 से लागू है।


एसबीआई आरडी की ब्याज दरें

1 साल से 2 साल से कम 6.80% सामान्य के लिए और 7.30% वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज मिल रहा है।

2 साल से 3 साल से कम 7% (सामान्य) 7.50% (वरिष्ठ नागरिक)

3 साल से 5 साल से कम 6.50 (सामान्य) 7.00 (वरिष्ठ नागरिक)

5 साल और 10 साल तक 6.50 (सामान्य) 7.50 (वरिष्ठ नागरिक)

SBI आरडी में मिलेंगे करीब 55,000 रुपये

आरडी यानी रेकरिंग डिपॉजिट योजना एक ऐसी योजना है जिसमें हर महीने आपके बैंक खाते से पैसे कटते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप 5 साल के लिए 5,000 रुपये हर महीने आरडी में जमा करते हैं, तो आपको 6.50% की दर से ब्याज मिलेगा। हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर करीबन 54,957 रुपये का ब्याज मिलेगा। आपको बता दें कि 5 साल में हर महीने 5000 रुपये के हिसाब से आपका निवेश 3 लाख रुपये होगा, लेकिन मैच्योरिटी पर आपको करीब 3,54,957 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें से 3 लाख रुपये आपकी निवेश होगा और करीब 54,957 रुपये ब्याज का अमाउंट होगा।

Share Market Update: पिछले 6 दिन में 3% उछला सेंसेक्स, निवेशकों की ₹11 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।