Get App

Bisleri: जयंती चौहान ने ठुकराया टाटा का 7000 करोड़ रुपये का ऑफर, अब बिसलेरी को पहुंचाया रिकॉर्ड प्रॉफिट पर

Bisleri: बिजनेस की दुनिया में रतन टाटा जैसे नाम कम ही होते हैं, जो अपनी लीडरशीप और नैतिकता के लिए जाने गए हैं। जब 2022 में बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान ने अपनी कंपनी बेचने का फैसला किया, तो माना जा रहा था कि यह डील आसानी से टाटा ग्रुप के साथ हो जाएगी। लेकिन इस कहानी में एक बड़ा मोड़ आया, जिसने सभी को चौंका दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 3:26 PM
Bisleri: जयंती चौहान ने ठुकराया टाटा का 7000 करोड़ रुपये का ऑफर, अब बिसलेरी को पहुंचाया रिकॉर्ड प्रॉफिट पर
पिछले 50 सालों में रमेश चौहान ने बिसलेरी को एक बड़ा ब्रांड बनाया।

Bisleri: बिजनेस की दुनिया में रतन टाटा जैसे नाम कम ही होते हैं, जो अपनी लीडरशीप और नैतिकता के लिए जाने गए हैं। जब 2022 में बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान ने अपनी कंपनी बेचने का फैसला किया, तो माना जा रहा था कि यह डील आसानी से टाटा ग्रुप के साथ हो जाएगी। लेकिन इस कहानी में एक बड़ा मोड़ आया, जिसने सभी को चौंका दिया।

बिसलेरी - पानी का किंग

पिछले 50 सालों में रमेश चौहान ने बिसलेरी को एक बड़ा ब्रांड बनाया। आज यह भारत का सबसे बड़ा पैकेज्ड वॉटर ब्रांड है, जिसकी बाजार में 32% हिस्सेदारी है। बिसलेरी के पास 122 प्लांट्स और 4,500 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है। लेकिन उम्र बढ़ने और एक्टिव कारोबार संभालने में कमी के कारण चौहान ने बिसलेरी को बेचने का फैसला किया। कंपनी को खरीदने के लिए कई बड़ी कंपनियां मैदान में थीं, जिसमें टाटा ग्रुप भी शामिल था। टाटा ने बिसलेरी को खरीदने के लिए 7,000 करोड़ रुपये ऑफर किये, जो एक बहुत बड़ी रकम थी।

जयन्ती चौहान का बड़ा फैसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें