Get App

Bitcoin Price: बिटकॉइन 90000 डॉलर से नीचे आया, इस गिरावट की क्या है वजह?

Bitcoin Price: बिटकॉइन बीते 24 घंटों में 0.62 फीसदी गिरा है। दूसरे क्रिप्टो टोकंस में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में इथेरियम 0.23 फीसदी चढ़ा है, ADA 0.73 फीसदी नीचे है, SOL 0.21 फीसदी नीचे है, XRP 0.82 फीसदी ऊपर है और बीएनपी 0.50 फीसदी नीचे है

Your Money Deskअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:00 PM
Bitcoin Price: बिटकॉइन 90000 डॉलर से नीचे आया, इस गिरावट की क्या है वजह?
बिटकॉइन 90,000 डॉलर के लेवल को मेंटेन करने में नाकाम रहा है।

बिटकॉइन 15 दिसंबर को 89,608 डॉलर पर आ गया। यह बीते 24 घंटों में 0.62 फीसदी गिरावट है। इससे बिटकॉइन का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 130 अरब डॉलर घटकर 2.98 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया। सुबह में बिटकॉइन एक समय गिरकर 87,996 डॉलर पर आ गया था। आखिर बिटकॉइन में गिरावट की क्या वजह है?

बिटकॉइन में कमजोरी के संकेत

डेल्टा एक्सचेंज की रिसर्च एनालिस्ट रिया सहगल ने कहा, "करीब 1,16,000 ट्रेड्स लिक्विडेट हुए हैं, जिससे 29.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा लॉस हुआ है। इससे हाई लिवरेज और कमजोर सेंटिमेंट का पता चलता है। बिटकॉइन में 87,500-91,000 डॉलर के बीच कंसॉलिडेशन दिख रहा है, जो कमजोरी का संकेत है। इथेरियम 2,900-3,180 डॉलर के बीच बना हुआ है। यह इसके ऑल-टाइम हाई से करीब 37.5 फीसदी कम है।"

दूसरे क्रिप्टो टोकंस में भी उतारचढ़ाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें