बिटकॉइन 15 दिसंबर को 89,608 डॉलर पर आ गया। यह बीते 24 घंटों में 0.62 फीसदी गिरावट है। इससे बिटकॉइन का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 130 अरब डॉलर घटकर 2.98 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया। सुबह में बिटकॉइन एक समय गिरकर 87,996 डॉलर पर आ गया था। आखिर बिटकॉइन में गिरावट की क्या वजह है?
