BSNL Rupees 197 Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान को रिवाइज करते हुए ग्राहकों को खुश कर दिया है। यह कदम अन्य टेलिकॉम कंपनियों से मुकाबले और अपनी 5G सर्विस लॉन्च से पहले ग्राहकों को जोड़ने की प्लानिंग का हिस्सा माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL सितंबर 2025 में दिल्ली से अपनी 5G सेवा की शुरुआत कर सकता है। इस शुरुआत से पहले BSNL ने अपने 197 रुपये के सस्ते प्लान में बड़े बदलाव कर दिये हैं। ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो कम बजट में लंबे समय तक अपने मोबाइल और इनकमिंग कॉल को एक्टिव रखना चाहते हैं।