Get App

BSNL का सुपरहिट प्लान! सिर्फ 197 रुपये में 54 दिन चलेगा मोबाइल, कभी नहीं कटेगी कॉल

BSNL Rupees 197 Plan: अभी तक 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 2GB डेटा मिलता था। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सर्विस मिलती थी। लेकिन अब इन बेनेफिट्स में बदलाव कर दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 6:34 PM
BSNL का सुपरहिट प्लान! सिर्फ 197 रुपये में 54 दिन चलेगा मोबाइल, कभी नहीं कटेगी कॉल
BSNL Rupees 197 Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान को रिवाइज करते हुए ग्राहकों को खुश कर दिया है।

BSNL Rupees 197 Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान को रिवाइज करते हुए ग्राहकों को खुश कर दिया है। यह कदम अन्य टेलिकॉम कंपनियों से मुकाबले और अपनी 5G सर्विस लॉन्च से पहले ग्राहकों को जोड़ने की प्लानिंग का हिस्सा माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL सितंबर 2025 में दिल्ली से अपनी 5G सेवा की शुरुआत कर सकता है। इस शुरुआत से पहले BSNL ने अपने 197 रुपये के सस्ते प्लान में बड़े बदलाव कर दिये हैं। ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो कम बजट में लंबे समय तक अपने मोबाइल और इनकमिंग कॉल को एक्टिव रखना चाहते हैं।

BSNL का 197 रुपये का प्लान

अभी तक 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 2GB डेटा मिलता था। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सर्विस मिलती थी। हालांकि, ये बेनिफिट्स सिर्फ पहले 15 दिनों तक ही सीमित रहते थे, जबकि नंबर की कुल वैलेडिटी 70 दिनों की होती थी। यानी 70 दिन तक नंबर चालू तो रहता था, लेकिन कॉलिंग और डेटा की सुविधा सिर्फ दो हफ्ते ही चलती थी। उसके बाद फोन सिर्फ इनकमिंग कॉल के लिए रह जाता है।

अब क्या किया नया बदलाव?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें