वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट 5 जुलाई, 2019 को पेश किया था। 1 फरवरी, 2026 को वह 9वीं बार यूनियन बजट पेश करेंगी। इस दौरान उन्होंने देश की इकोनॉमी की रफ्तार बढ़ाने, लोगों को गरीबी से निकालने और उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। साथ ही इनकम टैक्स के नियमों को आसान बनाने, कंप्लायंस बढ़ाने और टैक्सपेयर्स पर टैक्स का बोझ घटाने पर उनका लगातार फोकस रहा है।
