Get App

Budget 2026: जानिए 2019 में निर्मला सीतारमण के पहले बजट से लेकर अब तक टैक्स की दुनिया में क्या-क्या बदला है

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2026 को 9वीं बार यूनियन बजट पेश करेंगी। इससे पहले पेश किए गए यूनियन बजटों में इनकम टैक्स के नियमों को आसान बनाने पर उनका काफी फोकस रहा है। इससे टैक्सपेयर्स को काफी राहत मिली है और टैक्स कंप्लायंस बढ़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 7:58 PM
Budget 2026: जानिए 2019 में निर्मला सीतारमण के पहले बजट से लेकर अब तक टैक्स की दुनिया में क्या-क्या बदला है
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट 5 जुलाई, 2019 को पेश किया था।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट 5 जुलाई, 2019 को पेश किया था। 1 फरवरी, 2026 को वह 9वीं बार यूनियन बजट पेश करेंगी। इस दौरान उन्होंने देश की इकोनॉमी की रफ्तार बढ़ाने, लोगों को गरीबी से निकालने और उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। साथ ही इनकम टैक्स के नियमों को आसान बनाने, कंप्लायंस बढ़ाने और टैक्सपेयर्स पर टैक्स का बोझ घटाने पर उनका लगातार फोकस रहा है।

अपने पहले बजट में घर खरीदारों के लिए बड़ा ऐलान

अपने पहले बजट में निर्मला सीतारमण ने घर खरीदारों के लिए बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने 31 मार्च, 2020 तक सैंक्शंड होम लोन के इंटरेस्ट पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये डिडक्शन का ऐलान किया था। हालांकि, यह स्कीम सिर्फ एफोर्डेबल स्कीम के लिए थी। इससे घर खरीदारों को बड़ी राहत मिली थी। इंटरेस्ट पर कुल डिडक्शन बढ़कर 3.5 लाख करोड़ रुपये हो गया था। इससे घर खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी थी।

2020 के बजट में टैक्सपेयर्स को मिला नई रीजीम का विकल्प

सब समाचार

+ और भी पढ़ें