अगर आप कम पैसे लगाकर मोटी कमाई करने वाले बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे सुपरहिट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। जिसमें आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से भी भरपूर मदद मिल जाएगी। यह बकरी पालन (Goat Farming) का बिजनेस है। बकरी पालन अब ग्रामीण इलाकों में खेती के बाद दूसरा बड़ा कारोबार बनकर उभरा है। इसकी खासियत यह है कि इसमें नुकसान की संभावना कम रहती है। बकरी का दूध और मांस दोनों की बाजार में मांग तेजी से बढ़ रही है।
बकरी के दूध को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। वहीं इसका मांस प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है। साथ ही बकरी की खाल से कई उपयोगी उत्पाद बनाए जाते हैं। ऐसे में बकरी पालन के बिजनेस से दोहरी मोटी कमाई कर सकते हैँ। हालांकि सही जानकारी नहीं होने की वजह से बहुत से अच्छी कमाई नहीं कर पाते हैं।
बकरी पालन के बिजनेस में इन बातों का रखें ध्यान
रायबरेली के राजकीय पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कई अहम बातें बताई। उन्होंने कहा कि बकरी पालन के बिजनेस में कुछ बातें ऐसी, जिन्हें ध्यान में रखकर मोटी कमाई कर सकते हैं।
बाड़े की साफ-सफाई बनाए रखें
डॉ. वर्मा ने लोकल 18 के साथ बात करते हुए कहा कि बकरी के बाड़े को नियमित रूप से साफ करना चाहिए। इसमें फिनाइल या कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करें ताकि बकरियों को संक्रमण से बचाया जा सके। गंदगी से बकरियों में रोग फैलने की संभावना बढ़ जाती है।
सर्दियों में विशेष देखभाल करें
ठंड के मौसम में बकरियों को गर्म और सुरक्षित रखने के लिए बाड़े की जमीन पर चूना डालें। यह नमी और सर्दी से होने वाली बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
बाड़े की दीवारों की पुताई करें
बाड़े की दीवारों पर हर तीन महीने में चूने से पुताई करें। यह दीवारों पर मौजूद हानिकारक कीटाणुओं को खत्म करता है और बकरियों को बीमारियों से बचाता है।
कीटाणु नाशक दवाओं का उपयोग करें
बकरियों को हर तीन महीने में कीटाणुनाशक दवा दें ताकि उनका पाचन तंत्र स्वस्थ रहे। इससे उन्हें कृमि संक्रमण से बचाया जा सकता है और उनका विकास बेहतर होता है।
बकरियों को उनकी उम्र और वजन के अनुसार पोषणयुक्त आहार दें। सर्दियों में उन्हें सूखा और पौष्टिक चारा खिलाएं ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे।
बकरी पालन से कैसे करें मोटी कमाई?
दरअसल, मटन की मांग दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इस बिजसनेस को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। बेहतर देखभाल और सही पोषण के साथ बकरी पालन किसानों के लिए एक स्थायी आय का जरिया बन सकता है। विशेषज्ञों की सलाह का पालन करते हुए बकरी पालन को बेहतर और फायदेमंद बनाया जा सकता है। इससे मोटी कमाई की संभावना बढ़ जाती है।