Property: भारत में घर खरीदना आसान काम नहीं है। होम लोन लेने से लेकर घर की रजिस्ट्री तक कई तरह की परेशानी होम बायर्स उठाता है। बिल्डर के अलॉटमेंट कैंसिल करने, प्रोजेक्ट में देरी या वादे पूरे न करना आम बात हो गई है। इन सब समस्याओं से बचाने के लिए सरकार ने RERA यानी Real Estate Regulation and Development Act 2016 कानून लागू किया हुआ है। अब होमबायर्स के लिए एक जगह उनकी शिकायतों को निपटाने की जगह बन गई है। हालांकि, कुछ स्थितियों में RERA भी आपकी मदद नहीं कर पाता, खासकर तब जब आपने घर खरीदते समय पूरी सावधानी नहीं बरती हो। जानिए ऐसी 6 गलतियां जिनसे बचना बेहद जरूरी है।