Get App

Property: घर खरीदते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो RERA भी नहीं कर पाएगा मदद

Property: भारत में घर खरीदना आसान काम नहीं है। होम लोन लेने से लेकर घर की रजिस्ट्री तक कई तरह की परेशानी होम बायर्स उठाता है। बिल्डर के अलॉटमेंट कैंसिल करने, प्रोजेक्ट में देरी या वादे पूरे न करना आम बात हो गई है। बस आप ये गलतियां न करें।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 5:30 PM
Property: घर खरीदते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो RERA भी नहीं कर पाएगा मदद
Property: भारत में घर खरीदना आसान काम नहीं है।

Property: भारत में घर खरीदना आसान काम नहीं है। होम लोन लेने से लेकर घर की रजिस्ट्री तक कई तरह की परेशानी होम बायर्स उठाता है। बिल्डर के अलॉटमेंट कैंसिल करने, प्रोजेक्ट में देरी या वादे पूरे न करना आम बात हो गई है। इन सब समस्याओं से बचाने के लिए सरकार ने RERA यानी Real Estate Regulation and Development Act 2016 कानून लागू किया हुआ है। अब होमबायर्स के लिए एक जगह उनकी शिकायतों को निपटाने की जगह बन गई है। हालांकि, कुछ स्थितियों में RERA भी आपकी मदद नहीं कर पाता, खासकर तब जब आपने घर खरीदते समय पूरी सावधानी नहीं बरती हो। जानिए ऐसी 6 गलतियां जिनसे बचना बेहद जरूरी है।

1. एकतरफा शर्तों वाले एग्रीमेंट पर साइन करना

कई बार बिल्डर अपने फायदे के लिए एग्रीमेंट में ऐसे नियम डालते हैं जिससे उन्हें अलॉटमेंट कैंसिल करने या प्रोजेक्ट की डिज़ाइन में बदलाव करने का अधिकार मिल जाता है। बिना पढ़े नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट या एफिडेविट साइन करना बाद में आपके खिलाफ साबित हो सकता है। RERA ऐसे डॉक्यूमेंट्स को मान्यता देता है और इससे आपको कानूनी नुकसान हो सकता है।

2. बुकिंग के समय कैश ट्रांजेक्शन करना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें