Get App

प्राइवेट हॉस्पिटल में हर दूसरा बच्चा ऑपरेशन से ले रहा है जन्म! इंश्योरेंस कंपनियां कर रही हैं कवर में बदलाव

आजकल प्राइवेट अस्पतालों में बच्चों का जन्म ज्यादातर ऑपरेशन यानी सी-सेक्शन (C-section) से हो रहा है। पहले जहां 2016 में हर 100 में से करीब 43 बच्चों का जन्म ऑपरेशन से होता था, अब 2021 तक ये आंकड़ा बढ़कर करीब 50 के पास पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 12:50 PM
प्राइवेट हॉस्पिटल में हर दूसरा बच्चा ऑपरेशन से ले रहा है जन्म! इंश्योरेंस कंपनियां कर रही हैं कवर में बदलाव
आजकल प्राइवेट अस्पतालों में बच्चों का जन्म ज्यादातर ऑपरेशन यानी सी-सेक्शन (C-section) से हो रहा है।

आजकल प्राइवेट अस्पतालों में बच्चों का जन्म ज्यादातर ऑपरेशन यानी सी-सेक्शन (C-section) से हो रहा है। पहले जहां 2016 में हर 100 में से करीब 43 बच्चों का जन्म ऑपरेशन से होता था, अब 2021 तक ये आंकड़ा बढ़कर करीब 50 के पास पहुंच गया है। यानी हर दो में से एक बच्चा अब ऑपरेशन से पैदा हो रहा है।

बीमा कंपनियों के दावों में भी दिख रहा बदलाव

डिजिट इंश्योरेंस के अधिकारी पंकज शाहाने के मुताबिक आज 10 में से 6-7 मैटरनिटी क्लेम ऑपरेशन से जुड़े होते हैं। सी-सेक्शन डिलीवरी का खर्च सामान्य डिलीवरी के मुकाबले दोगुना होता है। अगर नॉर्मल डिलीवरी के लिए 50,000 रुपये और सी-सेक्शन के लिए 1 लाख रुपये का कवरेज है। जाहिर है ज्यादातर लोग ऑपरेशन का क्लेम करेंगे।

शहरों में सी-सेक्शन का खर्च 3 लाख रुपये तक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें