आजकल प्राइवेट अस्पतालों में बच्चों का जन्म ज्यादातर ऑपरेशन यानी सी-सेक्शन (C-section) से हो रहा है। पहले जहां 2016 में हर 100 में से करीब 43 बच्चों का जन्म ऑपरेशन से होता था, अब 2021 तक ये आंकड़ा बढ़कर करीब 50 के पास पहुंच गया है। यानी हर दो में से एक बच्चा अब ऑपरेशन से पैदा हो रहा है।