Get App

Plot Loan: घर नहीं, सिर्फ जमीन खरीदनी है? जानिए कैसे और किन शर्तों पर मिलेगा लोन

Plot Loan: क्या सिर्फ जमीन खरीदने के लिए लोन मिलता है? हां, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। जानिए कौन-सी जमीन पर मिलेगा लोन, ब्याज दर कितनी होगी और टैक्स बेनिफिट मिलेगा या नहीं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 12:59 PM
Plot Loan: घर नहीं, सिर्फ जमीन खरीदनी है? जानिए कैसे और किन शर्तों पर मिलेगा लोन
सिर्फ प्लॉट खरीदने के लिए लोन लेने पर आपको कोई टैक्स छूट नहीं मिलेगी।

Plot Loan: जमीन खरीदना अब भी ज्यादातर लोगों का सबसे बड़ा सपना होता है। चाहे मकान बनाना हो, निवेश करना हो या रिटायरमेंट के बाद का ठिकाना तय करना हो। लेकिन जमीन की बढ़ती कीमतें इस सपने को महंगा बना रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है, क्या जमीन खरीदने के लिए भी लोन मिल सकता है?

जवाब है, हां। लेकिन, इसके लिए आपको प्लॉट लोन लेना होगा, जो कुछ खास शर्तों और सीमाओं के साथ आता है। यह होम लोन से काफी अलग होता है। इसलिए इसके फायदे, नियम और ब्याज दर भी अलग होती हैं।

प्लॉट लोन पर एक्सपर्ट की राय

Easiloan के फाउंडर और CEO प्रमोद कठुरिया (Pramod Kathuria) के मुताबिक, घर की बजाय प्लॉट खरीदना आजकल होमबायर्स के लिए एंट्री पॉइंट बनता जा रहा है। खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में, जहां जमीनें अभी भी किफायती हैं। इससे खरीदारों अपने कैश फ्लो के हिसाब से निर्माण कराने की सहूलियत मिल जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें