Get App

केनरा बैंक ने घटाया FD पर इंटरेस्ट, जानिये कौनसी एफडी पर कितना कम किया ब्याज

Canera Bank Fixed Deposit Rates: केनरा बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने अपनी 444 दिनों स्पेशल एफडी पर इंटरेस्ट 0.25 फीसदी घटा दिया है। इसके अलावा 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर इंटरेस्ट 0.20 फीसदी कम कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 2:44 PM
केनरा बैंक ने घटाया FD पर इंटरेस्ट, जानिये कौनसी एफडी पर कितना कम किया ब्याज
Canera Bank ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटा दिया है।

Canera Bank Fixed Deposit Rates: केनरा बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने अपनी 444 दिनों स्पेशल एफडी पर इंटरेस्ट 0.25 फीसदी घटा दिया है। इसके अलावा 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर इंटरेस्ट 0.20 फीसदी कम कर दिया है। RBI के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक एफडी की ब्याज दरों को कम कर रहे हैं। ये नई दरें 21 मई 2025 से लागू हो गई है।

केनरा बैंक की नई एफडी ब्याज दरें लागू

केनरा बैंक ने 21 मई 2025 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब बैंक 7 से 45 दिनों तक की एफडी पर 4% ब्याज और 46 से 90 दिनों की जमा पर 5.25% ब्याज दे रहा है। वहीं, 91 से 179 दिनों की एफडी पर 5.50% और 180 से 269 दिनों की एफडी पर 6.15% ब्याज मिलेगा।

कॉलेबल और नॉन कॉलेबल एफडी में फर्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें