Central Bank of India: अब देश के बड़े सरकारी बैंकों की गिनती में शामिल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब इंश्योरेंस प्रोडक्ट भी बेचेगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने की अनुमति मिल गई है। यह बैंक जनराली ग्रुप के साथ मिलकर फ्यूचर जनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGIICL) और फ्यूचर जनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGILICL) में काम करेगा।
RBI और IRDAI की अनुमति जरूरी
बैंक ने जानकारी दी कि RBI ने 21 नवंबर 2024 को इस योजना को मंजूरी दी है। हालांकि, बैंक को आगे काम करने के लिए बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) से भी अनुमति लेनी होगी और RBI की शर्तों का पालन करना होगा।
CCI की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है
अक्टूबर 2024 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने बैंक को इन बीमा कंपनियों में हिस्सेदारी लेने की अनुमति दी थी। यह फैसला बैंक के लिए बीमा के क्षेत्र में शुरुआत करने का बड़ा कदम है।
सेंट्रल बैंक बीमा से जुड़ी दे पाएगा ये सर्विस
अगस्त 2024 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बीमा कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इससे बैंक को बीमा क्षेत्र में काम करने का मौका मिला। यह कदम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कारोबार को बढ़ाने और नए क्षेत्रों में काम करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।