Credit Cards

अब ये सरकारी बैंक करेगा इंश्योरेंस कारोबार, यहां जानें ग्राहकों को होगा क्या फायदा

Central Bank of India: अब देश के बड़े सरकारी बैंकों की गिनती में शामिल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब इंश्योरेंस प्रोडक्ट भी बेचेगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने की अनुमति मिल गई है

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Central Bank of India: अब देश के बड़े सरकारी बैंकों की गिनती में शामिल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब इंश्योरेंस प्रोडक्ट भी बेचेगा।

Central Bank of India: अब देश के बड़े सरकारी बैंकों की गिनती में शामिल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब इंश्योरेंस प्रोडक्ट भी बेचेगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने की अनुमति मिल गई है। यह बैंक जनराली ग्रुप के साथ मिलकर फ्यूचर जनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGIICL) और फ्यूचर जनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGILICL) में काम करेगा।

RBI और IRDAI की अनुमति जरूरी

बैंक ने जानकारी दी कि RBI ने 21 नवंबर 2024 को इस योजना को मंजूरी दी है। हालांकि, बैंक को आगे काम करने के लिए बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) से भी अनुमति लेनी होगी और RBI की शर्तों का पालन करना होगा।


CCI की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है

अक्टूबर 2024 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने बैंक को इन बीमा कंपनियों में हिस्सेदारी लेने की अनुमति दी थी। यह फैसला बैंक के लिए बीमा के क्षेत्र में शुरुआत करने का बड़ा कदम है।

सेंट्रल बैंक बीमा से जुड़ी दे पाएगा ये सर्विस

बचत और निवेश योजनाएं

हेल्थ इंश्योरेंस

बच्चों के लिए योजनाएं

रिटायरमेंट प्लान

रूरल और ग्रुप इंश्योरेंस

अगस्त में लिया बड़ा कदम

अगस्त 2024 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड की बीमा कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। इससे बैंक को बीमा क्षेत्र में काम करने का मौका मिला। यह कदम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कारोबार को बढ़ाने और नए क्षेत्रों में काम करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।

Airtel, Jio, Voda और BSNL के सिम यूजर्स हो जाएं सावधान! 1 दिसंबर से नहीं आएगा OTP, सरका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।