सोवरेन वेल्थ फंड्स (SWFs) और पेंशन फंड्स को सरकार ने बड़ी राहत दी है। भारत में किए गए निवेश पर टैक्स को लेकर जो छूट मिलती है, उसे केंद्र सरकार ने पांच साल तक के लिए यानी 31 मार्च, 2030 तक बढ़ा दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू ने इसे आज शनिवार को नोटिफाई किया। इससे जुड़ा ऐलान इस साल केंद्रीय बजट में किया गया था। इस टैक्स एग्जेम्प्शन के चलते सोवरेन वेल्थ फंड्स और पेंशन फंड्स को भारत में निवेश से डिविडेंड, ब्याज और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स से हुी आय पर टैक्स से राहत मिलती है। इस राहत की उद्देश्य यही है कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ टेलीकॉम, एनर्जी, लॉजिस्टिक्स समेत अन्य अहम सेक्टर्स के लिए बढ़ती मांग के बीच लंबे समय के लिए विदेशी पूंजी यहां आए।