Get App

CGHS मरीजों को अब हर दिन की नहीं देनी होगी फोटो, सरकार ने बदले सभी नियम

CGHS यानी केंद्रीय सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत इलाज करवाने वाले लाखों मरीजों और इलाज करने वाले अस्पतालों के लिए राहत की खबर है। अब इलाज के दौरान हर दिन मरीज की Geo Tagged यानी लोकेशन वाली फोटो पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी नहीं होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 6:25 PM
CGHS मरीजों को अब हर दिन की नहीं देनी होगी फोटो, सरकार ने बदले सभी नियम
CGHS यानी केंद्रीय सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत इलाज करवाने वाले लाखों मरीजों और इलाज करने वाले अस्पतालों के लिए राहत की खबर है।

CGHS यानी केंद्रीय सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत इलाज करवाने वाले लाखों मरीजों और इलाज करने वाले अस्पतालों के लिए राहत की खबर है। अब इलाज के दौरान हर दिन मरीज की Geo Tagged यानी लोकेशन वाली फोटो पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी नहीं होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2024 में यह नियम बनाया था ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके, लेकिन इसमें कई मुश्किलें आ रही थीं।

अब सरकार ने नए नियम जारी किए हैं, जिससे मरीजों और अस्पतालों दोनों का बोझ कम हो गया है। खासकर बुजुर्ग, इमरजेंसी और रेफरल केसों में तस्वीरें कब और कैसे अपलोड करनी हैं, इसका तरीका अब पहले से ज्यादा आसान और साफ कर दिया गया है।

क्या है जियो-टैग फोटो का नियम?

2024 में मंत्रालय ने एक नियम बनाया था कि अस्पतालों को हर मरीज (IPD - इन-पेशेंट) की रोजाना की जियो-टैग की गई फोटो अपलोड करनी होगी। OPD (आउट-पेशेंट) मामलों में भी उसी दिन की फोटो अपलोड करना जरूरी था। इसका मकसद फर्जीवाड़ा रोकना था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें