7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में अगले साल यानी जनवरी 2023 में इजाफा हो सकता है। मोदी सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में अगले साल की शुरुआत में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाती है। इस साल 2022 में सरकार ने पहले जनवरी और फिर दिवाली से पहले डीए बढ़ाया था। अभी सरकारी कर्मचारियों को डीए जुलाई 2022 से 38 फीसदी मिल रहा है।
इस सूचकांक के आधार पर तय होता है DA
DA में बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों के आधार तय किया जाता है। कर्मचारियों को सरकार डीए देती है और पेंशनर्स को महंगाई राहत (Dearness Relief- DR) मिलता है। अब डीए में अगला रिवीजन जनवरी 2023 में होना है।
इतना बढ़ सकता है DA और DR
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोदी सरकार डीए 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर सकती है। यानी, सरकार डीए में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है। पिछले महीने रिटेल और थोक महंगाई दर में कमी आई है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर महंगाई दर ऊपर बनी हुई है। ऐसे में घरेलू मार्केट में इसका असर देखने को मिल सकता है।
साल 2022 में 7 फीसदी बढ़ाई महंगाई दर
इस साल 2022 में मोदी सरकार 7 फीसदी महंगाई दर बढ़ा चुकी है। मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया था। तब 3 फीसदी डीए बढ़ाया गया था। जुलाई का डीए दिवाली से पहले 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया। ये बढ़ोतरी जुलाई से लागू मानी गई। सरकार के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को फायदा हुआ है।
50 फीसदी डीए होने पर क्या होगा?
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को हर 6 महीने बाद रिवाइज किया जाता है। 7वें वेतन आयोग में यह शर्त जोड़ी गई कि जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ते 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा जो इसे बेसिक सैलरी के साथ जोड़ दिया जाएगा। उस पर फिर भत्ता मिलेगा।