आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के वक्त में सबसे जरूरी और अहम दस्तावेजों में से एक है। लगभग हर एक सरकारी काम में आधार कार्ड इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। बैंक की केवाईसी में भी आधार कार्ड इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में लोगों के मन में कई बार यह सवाल आता है कि क्या अगर उनके आधार कार्ड का नंबर किसी को पता चल गया तो उनका अकाउंट हैक किया जा सकता है या नहीं? आइये जानते हैं इससे जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में।
आधार को मैनेज करती है UIDAI
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को UIDAI की तरफ से मैनेज किया जाता है। आधार नंबर जानकर बैंक अकाउंट को हैक करने के सवाल पर यूआईडीएआई ने अपने ऑफिशियल पोर्टल https://uidai.gov.in/ पर एक विस्तृत जानाकरी साझा की है। UIDAI के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध 'आधार मिथ बस्टर्स' के अनुसार, यह दावा बिल्कुल गलत है कि आधार नंबर जानने के बाद आपके अकाउंट को हैक किया जा सकता है।
आधार नंबर जान कर हैक नहीं कर सकते हैं बैंक अकाउंट
UIDAI के मुताबिक जैसे केवल आपके एटीएम पिन के जरिए मशीन से पैसा नहीं निकाला जा सकता है ठीक उसी तरह से केवल आधार नंबर पता चल जाने से आपके बैंक अकाउंट को हैक नहीं किया जा सकता है। अगर आपने किसी को भी अपने बैंकिंग अकाउंट का पिन, पासवर्ड या फिर ओटीपी शेयर नहीं किया है तो आपका अकाउंट बिलकुल सेफ रहेगा।
UIDAI ने दी यूजर्स को ये सलाह
UIDAI ने यूजर्स को निश्चिंत रहने की सलाह दी है। संस्था ने कहा है कि केवल आधार नंबर के सहारे बैंक अकाउंट को हैक करने या फिर पैसों की हेरा-फेरी का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। केवल आधार नंबर के साहारे पैसों का फ्रॉड नहीं किया जा सकता है।