Aadhaar नंबर के जरिए हो सकता है आपका बैंक अकाउंट हैक? जानें इस दावे में है कितना दम

Aadhaar Card: अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। बैंक की केवाईसी में भी आधार कार्ड इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में लोगों के मन में कई बार यह सवाल आता है कि क्या अगर उनके आधार कार्ड का नंबर किसी को पता चल गया तो उनका अकाउंट हैक किया जा सकता है या नहीं? आइये जानते हैं इससे जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में

अपडेटेड May 09, 2023 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
Aadhaar Card: लोगों के मन में कई बार यह सवाल आता है कि क्या अगर उनके आधार कार्ड का नंबर किसी को पता चल गया तो उनका अकाउंट हैक किया जा सकता है या नहीं

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के वक्त में सबसे जरूरी और अहम दस्तावेजों में से एक है। लगभग हर एक सरकारी काम में आधार कार्ड इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। बैंक की केवाईसी में भी आधार कार्ड इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में लोगों के मन में कई बार यह सवाल आता है कि क्या अगर उनके आधार कार्ड का नंबर किसी को पता चल गया तो उनका अकाउंट हैक किया जा सकता है या नहीं? आइये जानते हैं इससे जुड़ी हर एक डिटेल के बारे में।

आधार को मैनेज करती है UIDAI

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को UIDAI की तरफ से मैनेज किया जाता है। आधार नंबर जानकर बैंक अकाउंट को हैक करने के सवाल पर यूआईडीएआई ने अपने ऑफिशियल पोर्टल https://uidai.gov.in/ पर एक विस्तृत जानाकरी साझा की है। UIDAI के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध 'आधार मिथ बस्टर्स' के अनुसार, यह दावा बिल्कुल गलत है कि आधार नंबर जानने के बाद आपके अकाउंट को हैक किया जा सकता है।

चेक पर लिखा होता है IFSC और MICR, जानिए क्या है इसका मतलब


आधार नंबर जान कर हैक नहीं कर सकते हैं बैंक अकाउंट

UIDAI के मुताबिक जैसे केवल आपके एटीएम पिन के जरिए मशीन से पैसा नहीं निकाला जा सकता है ठीक उसी तरह से केवल आधार नंबर पता चल जाने से आपके बैंक अकाउंट को हैक नहीं किया जा सकता है। अगर आपने किसी को भी अपने बैंकिंग अकाउंट का पिन, पासवर्ड या फिर ओटीपी शेयर नहीं किया है तो आपका अकाउंट बिलकुल सेफ रहेगा।

UIDAI ने दी यूजर्स को ये सलाह

UIDAI ने यूजर्स को निश्चिंत रहने की सलाह दी है। संस्था ने कहा है कि केवल आधार नंबर के सहारे बैंक अकाउंट को हैक करने या फिर पैसों की हेरा-फेरी का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। केवल आधार नंबर के साहारे पैसों का फ्रॉड नहीं किया जा सकता है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: May 09, 2023 7:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।