देश के कई इलाकों में गर्मी पड़ने लगी है। ऐसे में लोग अक्सर घर पहुंचते ही फौरन एयर कंडीशनर (AC) को 16 डिग्री के सबसे कम टेम्प्रेचर पर ऑन कर देते हैं। ऐसा करने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल जाती है। लेकिन इस तरह एसी चलाना भारी पड़ जाता है। इसकी वजह ये है कि ऐसी ट्रिक से बिजली बिल काफी बढ़ जाता है। इसके साथ ही यह सेहत के लिए भी बेहद नुकसानदायक है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर एसी को किस नंबर पर चलाएं। ताकि बिजली बिल भी ज्यादा न आए और सेहत को नुकसान भी न करें।