Get App

Agriculture Tips: अब एक पौधे से उगाएं आलू और टमाटर, पोमेटो देगा दोहरी पैदावार, जानें कैसे

Agriculture Tips: भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र, वाराणसी ने ऐसा पौधा तैयार किया है जिससे किसान एक ही बार में आलू और टमाटर दोनों की पैदावार ले सकते हैं। इसे नाम दिया गया है पोमेटो। ये पौधा खेत, गमले या घर के पिछे में उगाया जा सकता है और किसानों की आमदनी बढ़ा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 4:35 PM
Agriculture Tips: अब एक पौधे से उगाएं आलू और टमाटर, पोमेटो देगा दोहरी पैदावार, जानें कैसे
Agriculture Tips: ये पोमेटो पौधा विशेष रूप से इस तरह ग्राफ्ट किया गया है कि इसकी जड़ों से आलू और तनों से टमाटर एक साथ उगें।

कृषि की दुनिया में अब एक नई खोज हुई है, जिससे किसान एक ही बार में दो सब्जियां उगा सकते हैं। भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र, वाराणसी ने ऐसा पौधा बनाया है, जो आलू और टमाटर दोनों देता है। इसे नाम दिया गया है पोमेटो (Potato + Tomato)। इस पौधे की खासियत ये है कि इसके जड़ों से आलू और ऊपर के हिस्से से टमाटर उगता है। डॉ. अनंत बहादुर सिंह और उनकी टीम ने इसे तैयार करने के लिए आलू के पौधे पर टमाटर के पौधे को जोड़ा। किसान इसे अपने खेत, गमले या घर के पिछे में लगा सकते हैं और एक साथ दोनों सब्जियों की पैदावार पा सकते हैं।

बिहार की मिट्टी और जलवायु में भी पोमेटो अच्छा बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जनवरी 2026 तक इसे पूरी पैदावार देने के लिए तैयार माना जाएगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और समय की भी बचत होगी।

कैसे हुआ पोमेटो का विकास

डॉ. अनंत बहादुर सिंह और उनकी टीम ने आलू के पौधे पर टमाटर (काशी अमन वैरायटी) का ग्राफ्टिंग कर इसे तैयार किया। सफल पैदावार के बाद अब ये पौधे नरकटियागंज कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिकों की देखरेख में विकसित किए जा रहे हैं। बिहार की मिट्टी और जलवायु में भी ये पौधे अच्छी तरह से बढ़ रहे हैं। जनवरी 2026 तक उम्मीद है कि इनसे आलू और टमाटर दोनों का फलन सफलतापूर्वक होगा।

किसानों के लिए बड़ी खुशी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें