Get App

Cabbage Farming: लेट हो गई पत्ता गोभी की बुवाई? इस आसान तकनीक से मिल जाएगी भरपूर पैदावार

Cabbage Farming: सर्दियों में पत्ता गोभी की खेती समय पर बुवाई पर निर्भर रहती है, लेकिन कई किसान देरी से खेत तैयार कर पाते हैं। ऐसे में पैदावार खराब होने का डर बना रहता है। अब कृषि वैज्ञानिकों ने एक आसान तकनीक बताई है, जिससे देर से बुवाई करने पर भी फसल पहले जैसी ही बढ़ती है और उपज भी कम नहीं होती

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 1:08 PM
Cabbage Farming: लेट हो गई पत्ता गोभी की बुवाई? इस आसान तकनीक से मिल जाएगी भरपूर पैदावार
Cabbage Farming: कन्नौज के किसानों के लिए ये तकनीक सर्दियों की खेती में एक नई राहत लेकर आई है।

सर्दियों के साथ ही सब्जियों की खेती में कई बदलाव देखने को मिलते हैं, खासकर पत्ता गोभी जैसी फसलों में, जिनकी बुवाई का समय बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। क्षेत्र में कई किसान समय रहते अपनी फसल लगा चुके हैं, लेकिन कुछ किसान जो थोड़ी देर से खेत तैयार कर पाते हैं, उनके मन में हमेशा ये डर बना रहता है कि देर से बोई गई फसल ठीक से बढ़ पाएगी या नहीं। यही वजह है कि हर साल देरी से बुवाई करने वाले किसान दुविधा में रहते हैं और जोखिम उठाने से हिचकिचाते हैं। ऐसे समय में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सुझाई गई नई तकनीक किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।

ये तरीका न केवल देरी से की गई बुवाई को सुरक्षित बनाता है, बल्कि फसल की गुणवत्ता और पैदावार पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ने देता। इस तकनीक को अपनाकर किसान बिना चिंता अपनी खेती को आगे बढ़ा सकते हैं।

कैसे करें देर से पत्ता गोभी की बुवाई?

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार देर से बुवाई करने वाले किसानों को सिर्फ बीज बोने की विधि में थोड़ा बदलाव करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें