गन्ना किसानों की सबसे पसंदीदा नकदी फसल में से एक है, लेकिन इसकी अच्छी पैदावार और मुनाफा सीधे बीज के सही चयन और मात्रा पर निर्भर करता है। किसान भाइयों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि गन्ने का बीज किस मात्रा में बोना चाहिए। यदि खेत में एक आंख वाला गन्ना बोया जाता है, तो करीब 10 क्विंटल प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होती है। वहीं, दो आंख वाला गन्ना लगाने पर लगभग 20 क्विंटल प्रति एकड़ बीज लगाना पड़ता है। बीज की मात्रा का सही चयन न केवल अंकुरण को बेहतर बनाता है बल्कि पौधों की संख्या और अंततः उत्पादन को भी बढ़ाता है।
