India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका एक बीच बीते कई महीनों से ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी है। इसके तहत एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने देश की तेल रिफाइनरियों से रूस और अमेरिका से खरीदे जाने वाले कच्चे तेल का साप्ताहिक डेटा मांगा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम वाशिंगटन के साथ एक महत्वपूर्ण ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की कवायद का हिस्सा है। माना जा रहा है कि अमेरिका को खुश करने के लिए भारत रूस से तेल आयात को 10 लाख बैरल प्रति दिन से नीचे ला सकता है। बता दें कि भारत के रूस से तेल खरीद को लेकर ट्रंप ने इंडिया पर 50% तक का टैरिफ लगा दिया था।
