ये दिनों भरतपुर में किसानों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है, और इसकी असली वजह है आंवला की खेती से मिल रही बेहतरीन कमाई। कई किसानों ने वर्षों पहले परंपरागत खेती से हटकर जब आंवला के बाग लगाने का फैसला लिया था, तब शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि ये निर्णय आगे चलकर उनकी सबसे लाभकारी कमाई का जरिया बन जाएगा। आज हालात ये हैं कि आंवला के बाग किसानों के लिए लगातार आमदनी देने वाले “स्थायी एटीएम” जैसे बन गए हैं। मौसम अनुकूल होने और पैदावार बेहतर आने की वजह से किसान इस सीजन में खूब रौनक के साथ फल तोड़ाई कर रहे हैं।
