उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसान अब मशरूम की खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। बाजार में मशरूम की मांग हमेशा बनी रहती है, जिससे किसान हर मौसम में आर्थिक लाभ हासिल कर सकते हैं। मशरूम न सिर्फ पैसे कमाने का जरिया है, बल्कि ये स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण शरीर को संक्रमण और बीमारियों से बचाते हैं। इसके अलावा मशरूम में विटामिन, प्रोटीन और फाइबर जैसे पोषक तत्व भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए जरूरी हैं।
