सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। अब बाहर धूप चुभती है तो घर के अंदर गर्मी से बुरा हाल हो जाता है। तापमान इतना बढ़ गया है कि पंखे भी गर्म हवा फेंकने लगे हैं। ऐसे में गर्मी से राहत देने के लिए AC या कूलर ही सहारा होता है। लेकिन तेज गर्मी में सिर्फ कूलर से काम नहीं चलता। एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना ही पड़ता है। बहुत से लोग फौरन एयर कंडीशनर (AC) को 16 डिग्री के सबसे कम टेम्प्रेचर पर ऑन कर देते हैं। ऐसा करने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल जाती है। लेकिन इस तरह एसी चलाना भारी पड़ जाता है।
इसकी वजह ये है कि ऐसी ट्रिक से बिजली बिल काफी बढ़ जाता है। इसके साथ ही यह सेहत के लिए भी बेहद नुकसानदायक है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर एसी को किस नंबर पर चलाएं। ताकि बिजली बिल भी ज्यादा न आए और सेहत को नुकसान भी न करें। इस मामले में ऊर्जा मंत्रालय ने अहम सलाह दी है।
कुछ साल पहले भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने लोगों को जागरूक करने के मकसद से एसी के कैसे चलाएं, इस बारे में अहम सुझाव दिए थे। ऊर्जा मंत्रालय ने एसी का टेंपरेचर 24 डिग्री पर सेट करने का सुझाव दिया था। ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक, अगर आप अपने एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं तो आप गर्मी के एक सीजन में बिजली बिल में करीब 4000-5000 रुपये की बचत कर सकते हैं। ऊर्जा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, एसी का एक डिग्री टेंपरेटर बढ़ाने से बिजली की खपत छह फीसदी तक कम होती है। इसीलिए अगर आप एसी का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रखने पर 18 फीसदी तक बिजली की खपत कम होती है। लिहाजा 24 से 28 डिग्री के बीच एयर कंडीशनर के तापमान को सेट कर दें।
क्या 16 डिग्री के टेम्प्रेचर पर चलाने से जल्दी ठंडा होता है कमरा?
कई वहीं लोगों का मानना हैं कि एसी 16 डिग्री के टेम्प्रेचर पर चलाने से जल्दी कूलिंग करके कमरे को जल्दी ठंडा कर देता है। ऐसा सोचना पूरी तरह से सही नहीं है। जब आप एसी को 16 डिग्री के टेम्प्रेचर पर चलाते हैं तो आपको थोड़ी बेहतर कूलिंग तो महसूस होगी लेकिन ऐसा करने से फायदा काम और नुकसान ज्यादा है। दरअसल, जब एसी को 16 या 18 डिग्री के टेम्प्रेचर पर चलाया जाता हैं तो एकदम से कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है। बिजली की ज्यादा खपत होती है। इसके अलावा अगर 24 से 27 डिग्री के टेम्प्रेचर पर भी एसी चलाई जाए तो उतने ही समय में कमरे को ठंडा कर देता है।
AC की सही समय पर कराएं सर्विसिंग
AC को समय-समय पर सर्विस कराते रहना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो एसी की कूलिंग कम होगी। ऐसे में इसी के तापमान को कम करेंगे। ऐसे में एसी चलाने पर ज्यादा बिजली बिल आएगा। एसी के फिल्टर को समय-समय पर साफ करना चाहिए। आपके एसी मॉडल को कितनी बार सर्विसिंग की आवश्यकता है? इसकी जानकारी रखनी चाहिए।