अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो आपको उसके साथ डेबिट कार्ड यानी ATM कार्ड भी मिला होगा। ऐसे में बहुत से लोग डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते होंगे। ATM कार्ड का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए। एक छोटी सी गलती से तगड़ा नुकसान हो सकता है। वैसे भी आज के दौर में साFबर अपराधियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में एक गलती से आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। लिहाजा बैंक अकाउंट से जुड़ी हर चीज को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। खासतौर से बात जब ATM Card या क्रेडिट कार्ड की हो तो सावधानी और ज्यादा बढ़ जाती है।