Get App

ATM कार्ड में लिखा यह नंबर फौरन मिटा दें, नहीं तो लग सकता है तगड़ा चूना, RBI दे चुका है चेतावनी

ATM Card: इन दिनों साइबर अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। छोटी सी गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। वहीं जब बात एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड की हो तो आपको कुछ ज्यादा ही सतर्कता बरतनी चाहिए। यह कार्ड सीधे आपके बैंक अकाउंट से जुड़े होते हैं। इसमें लिखे कुछ ऐसे नंबर हैं, जिसे तुरंत मिटा देना चाहिए

Jitendra Singhअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 3:32 PM
ATM कार्ड में लिखा यह नंबर फौरन मिटा दें, नहीं तो लग सकता है तगड़ा चूना, RBI दे चुका है चेतावनी
ATM Card: किसी भी प्लेटफॉर्म में अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं सेव करना चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है।

अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो आपको उसके साथ डेबिट कार्ड यानी ATM कार्ड भी मिला होगा। ऐसे में बहुत से लोग डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते होंगे। ATM कार्ड का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए। एक छोटी सी गलती से तगड़ा नुकसान हो सकता है। वैसे भी आज के दौर में साFबर अपराधियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में एक गलती से आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। लिहाजा बैंक अकाउंट से जुड़ी हर चीज को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। खासतौर से बात जब ATM Card या क्रेडिट कार्ड की हो तो सावधानी और ज्यादा बढ़ जाती है।

दरअसल इसमें एटीएम कार्ड के आगे वाले हिस्से पर 16 अंकों के नंबर लिखे होते हैं। कई कार्ड में नाम और एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। लेकिन, कार्ड के पीछे एक तीन अंक का नंबर लिखा होता है। कई लोग इस तीन अंक के नंबर पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये बहुत ही काम का होता है और इसका खास ध्यान रखना होता है।

ATM कार्ड में CVV नंबर को मिटाएं

ATM कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे 3 अंकों का एक नंबर लिखा रहता है। इस Card Verification Value (CVV) नंबर कहते हैं। कहीं भी पेमेंट करने पर इस नंबर की जरूरत पड़ती है। बिना इस नंबर के वेरिफाई नहीं होता। ऐसे में अगर ये नंबर कार्ड की जानकारी के साथ किसी फ्रॉड के हाथों में लग गया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। यही वजह है कि आरबीआई ने कहा है कि हमेशा अपने कार्ड पर लिखे CVV नंबर को छिपा कर रखना चाहिए या फिर संभव हो तो उसे कहीं नोट कर लें और कार्ड से मिटा दें। जिससे कभी कार्ड खो जाए या किसी गलत हाथों में पड़ जाए तो आर्थिक नुकसान नहीं होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें