नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI से जुड़ी एक नई सुविधा शुरू की है। अब UPI के जरिए भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं। दरअसल, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि RBI की 'कार्डलेस' यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल के पैसा निकालने की सुविधा लाने की योजना है। यानी इस योजना से UPI का इस्तेमाल कर सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे। उन्हें पैसा निकालने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।