Ayushman Yojana: उत्तर प्रदेश ने एक दिन में सबसे ज्यादा 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का नया रिकार्ड बनाया है। देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कार्ड यूपी ने बनाए हैं। प्रदेश में इससे पहले एक अक्टूबर को 6.43 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे। ऐसे में उसने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। यूपी में 60 साल ज्यादा उम्र पार कर चुके नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में ऐसे 11.04 लाख परिवार हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने इनका डाटा अब लाभार्थियों की लिस्ट में जोड़ लिया है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
11.04 लाख परिवारों का फ्री में इलाज
अब लाभार्थी परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जोकि 1.81 करोड़ की संख्या पर पहुंच गई है। इस योजना के तहत एक पात्र परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये तक का फ्री में इलाज सरकारी या निजी अस्पताल में करा सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013(NFSA) के तहत इन परिवारों का डाटा बनाए गए पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के डाटा से जुटाया गया है। ऐसे परिवार जिसमें हर एक सदस्य बुजुर्ग हैं। उनको अपनी बीमारी को लेकर कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। लिहाजा ऐसे लोग अपना इलाज फ्री में करा सकेंगे।
65 लाख लोगों ने किया अप्लाई
17 सितंबर से लेकर अब तक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 65 लाख लोगों ने अप्लाई किया है। इनका वेरिफिकेशन का काम किया गया। वहीं इसमें से 54 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। सूबे में इस योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 7.56 करोड़ है। अब तक 3.62 करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाने के मामले में अभी उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है। अभी मध्य प्रदेश 3.69 करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाकर पहले नंबर पर है।
ऑनलाइन ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
स्टेट एजेंसी फॉर कंप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज की CEO संगीता सिंह का कहना है कि अब कोई भी लाभार्थी घर बैठे वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in के जरिए ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।