Balika Samridhi Yojana के जरिए बेटी का भविष्य करें सुरक्षित, जन्म से लेकर पढ़ाई तक मिलेगी आर्थिक मदद

Balika Samridhi Yojana: देश में बेटियों का भविष्य बेहतर करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की योजनाएं शामिल हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से बालिका समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इसे साल बेटियों के लिए साल 1997 में लॉन्च किया गया था। इसका फायदा BPL परिवार में जन्म लेनी वाली बेटियों को दिया जाता है

अपडेटेड Jul 11, 2023 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
Balika Samridhi Yojana: इस योजना को गरीब तबके की बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू किया गया है

Balika Samridhi Yojana: देश में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का अभियान मौजूदा केंद्र सरकार की ओर से लंबे समय से चलाया जा रहा है। इसके तहत देश की बेटियों को सुरक्षित रखने और उनकी शिक्षा को उचित रूप से जारी रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का मकसद है कि गरीब तबके की बेटियां अपना भविष्य उज्जज्वल कर सकें। उनकी शिक्षा पूरी हो सके। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) है। इसकी शुरुआत साल 1997 में महिला और बाल विकास विभाग की ओर से की गई थी।

आज के समय देश भर में कई बेटियां सरकार की इस स्कीम का फयदा उठा रही हैं। बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत खासतौर पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है।

बालिक समृद्धि योजना में बेटियों को मिलती है आर्थिक मदद


इस योजना के तहत बच्चियों के जन्म के प्रति परिवार और समाज के रवैये को बदलना है। बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस कारण पहली कक्षा से ही बच्चियों को योजना के तहत स्कॉलरशिप दी जाती है। जब तक बालिका कानूनी रूप से बालिग नहीं हो जाती है। तब तक उसका पालन-पोषण करना है। इस योजना में बेटी के जन्म के समय उसकी मां को 500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। अगर आपके घर पर बेटी का जन्म हुआ है और आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जानना जरूरी है।

Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश में बेटियों को मिलते हैं 15000 रुपये, जानिए कैसे करें अप्लाई

बालिक समृद्धि योजना में कितनी मिलती है स्कॉलरशिप?

कक्षा 1 से लेकर 3 तक - 300 रुपये सालाना

कक्षा 4 के लिए - 500 रुपये

कक्षा 5 के लिए - 600 रुपये

कक्षा 6 और 7 के लिए - 700 रुपये हर साल

कक्षा 8 के लिए - 800 रुपये

कक्षा 9 और 10 के लिए - 1000 रुपये प्रति वर्ष

Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश में बेटियों को मिलते हैं 15000 रुपये, जानिए कैसे करें अप्लाई

बालिक समृद्धि योजना के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज शामिल हैं।

बालिक समृद्धि योजना में कैसे उठाएं फायदा?

बालिका समृद्धि योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं। ऑफलाइन के लिए नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में जाकर फॉर्म हासिल कर सकते हैं। बता दें कि ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों के फार्म अलग-अलग होते हैं। सभी जरूरी जानकारियों के साथ फार्म को भरना होता है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jul 11, 2023 4:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।