बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। इसके अलावा ज्यादातर वित्तीय सेवाओं के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई सारे लोगों के मन में अक्सर ही इस बात का डर बना रहता है कि क्या आधार नंबर के जरिए बैंक अकाउंट हैक हो सकता है? इसके अलावा क्या आधार नंबर के जरिए इससे लिंक्ड दूसरे ऐप्स और सर्विसेज को भी हैक किया जा सकता है? ऐसे में आपके लिए भी इस बारे में डिटेल जानना जरूरी हो जाता है।