Get App

Bank Of Baroda के ग्राहक अब डिजिटल रूपये के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए इस सर्विस से जुड़ी हर एक डिटेल

बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जॉयदीप दत्ता रॉय ने कहा, "सीबीडीसी यूपीआई क्यूआर इंटरऑपरेबिलिटी ग्राहकों के बीच डिजिटल रुपये को अपनाने में तेजी लाएगी और व्यापारियों में डिजिटल रुपये के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक भुगतान स्वीकृति बुनियादी ढांचा देगा।ग्राहक अब अपने डिजिटल रुपया वॉलेट में मौजूद डिजिटल मुद्रा का उपयोग कर सकते हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 2:59 PM
Bank Of Baroda के ग्राहक अब डिजिटल रूपये के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए इस सर्विस से जुड़ी हर एक डिटेल
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने शनिवार को अपने यूजर्स के लिए डिजिटल रूपया ऐप पर CBDC UPI QR इंटरऑपरेबिलिटी फंक्शन को शुरू कर दिया है

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने शनिवार को अपने यूजर्स के लिए डिजिटल रूपया ऐप पर CBDC UPI QR इंटरऑपरेबिलिटी फंक्शन को शुरू कर दिया है। बैंक की इस सर्विस के जरिए ग्राहकों और दुकानदारों के बीच बिना किसी रुकावट के ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। ग्राहकों के लिए, यह मर्चेंट आउटलेट पर किसी भी यूपीआई क्यूआर को स्कैन करने और लेनदेन करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल रुपया ऐप का उपयोग करने में आसानी और सुविधा देगा। इसके अलावा दुकानदार अब सीबीडीसी व्यापारी के रूप में शामिल हुए बिना, अपने मौजूदा क्यूआर पेमेंट एक्सेप्टेंस टर्मिनल का इस्तेमाल करके ग्राहकों से डिजिटल रूपया भुगतान ले सकते हैं।

क्या कहा बैंक ने

लॉन्च के समय, बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जॉयदीप दत्ता रॉय ने कहा, "सीबीडीसी यूपीआई क्यूआर इंटरऑपरेबिलिटी ग्राहकों के बीच डिजिटल रुपये को अपनाने में तेजी लाएगी और व्यापारियों में डिजिटल रुपये के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक भुगतान स्वीकृति बुनियादी ढांचा देगा।ग्राहक अब अपने डिजिटल रुपया वॉलेट में मौजूद डिजिटल मुद्रा का उपयोग कर सकते हैं और किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड पर भुगतान करने के लिए स्कैन कर सकते हैं। इसी तरह, व्यापारियों को केवल अपना मौजूदा क्यूआर कोड दिखाना होगा, जो सीबीडीसी और यूपीआई दोनों में भुगतान स्वीकार कर सकता है।

PNB और ICICI बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, MCLR रेट्स में किया 5 बीपीएस का इजाफा, महंगी हो जाएगी लोन की EMI

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है सर्विस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें