बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने शनिवार को अपने यूजर्स के लिए डिजिटल रूपया ऐप पर CBDC UPI QR इंटरऑपरेबिलिटी फंक्शन को शुरू कर दिया है। बैंक की इस सर्विस के जरिए ग्राहकों और दुकानदारों के बीच बिना किसी रुकावट के ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। ग्राहकों के लिए, यह मर्चेंट आउटलेट पर किसी भी यूपीआई क्यूआर को स्कैन करने और लेनदेन करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल रुपया ऐप का उपयोग करने में आसानी और सुविधा देगा। इसके अलावा दुकानदार अब सीबीडीसी व्यापारी के रूप में शामिल हुए बिना, अपने मौजूदा क्यूआर पेमेंट एक्सेप्टेंस टर्मिनल का इस्तेमाल करके ग्राहकों से डिजिटल रूपया भुगतान ले सकते हैं।