Get App

Berojgari Bhatta: बेरोजगारों को सरकार हर महीने दे रही है 1500 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Berojgari Bhatta: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षित बेरोजगारों को 1500 रुपये महीना मुहैया कराती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2022 पर 5:20 PM
Berojgari Bhatta: बेरोजगारों को सरकार हर महीने दे रही है 1500 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा
शिक्षित बेरोजगारों को कई राज्य सरकारें मुहैया करा रही हैं बेरोजगारी भत्ता (फाइल तस्वीर)

Berojgari Bhatta: देश में बेरोजगारी एक सबसे बड़ी समस्या उभरकर सामने आई है। कई राज्यों में न जाने कितने पढ़े लिखे लोग रोजगार की तलाश में मारे-मारे भटक रहे हैं। कुछ राज्य सरकारों ने बेरोजगारों की सुध भी ली है। उन्हें बेरोजागरी भत्ता मुहैया करा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली जैसे तमाम राज्य अपने यहां युवकों को बेरोजगारी भत्ता मुहैया करा रहे हैं। ऐसे ही अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं। शिक्षित हैं और बेरोजगार हैं तो योगी आदित्यनाथ सरकार से बेरोजागरी भत्ता हासिल कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार का मकसद है कि जो युवा शिक्षित हैं। बेरोजागर हैं। रोजगार की तलाश में हैं। आर्थिक तंगी के चलते सरकारी और गैर सरकारी विभागों में अप्लाई नहीं कर पाते हैं। उनको बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के जरिए बेरोजागरी की समस्या को समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।

किसे मिलता है बेरोजगारी भत्ता

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को 1500 रुपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता दे रही है। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता, जरुरी डॉक्यूमेंट्स और कैसे अप्लाई करें जैसी तमाम जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी हो जाता है। योजना का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। कैंडिडेट के परिवार की इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 12 वीं पास या ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट की उम्र 25 साल से 35 साल के बीच होना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें