बिहार सरकार ने आम आदमी के लिए राज्य में बड़ा तोहफा दिया है। राज्य के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में कटौती करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अब बिहार के लोगों को गाड़ी खरीदने के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। ये फैसला बिहार में गाड़ियों की खरीद और रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। पहले बिहार में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का शुल्क दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा था। ऐसे में बहुत से लोग दूसरे राज्यों से गाड़ियां खरीदना पसंद करते थे। इससे बिहार सरकार को तगड़ा चूना लग रहा था।