भारत सरकार राज्य सरकारों की ओर से गरीबों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। सरकार की ओर से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का बीपीएल कार्ड बनता है। उस कार्ड के जरिए उन्हें फ्री में राशन मिलता है। बहुत से लोगों को लगता है कि राशन कार्ड के जरिए सिर्फ फ्री में दाल-चावल ही मिलता है। लेकिन ऐसा नहीं है। बीपीएल राशन कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड के लिए 2 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये का तक लोन हासिल कर सकते हैं।